जहाँ दुनिया भर के लोग ईद की खुशियां मना रहे हैं, वही दूसरी तरफ अगर भारतीय प्रान्त कश्मीर घाटी पर नज़र डाले तो आँखों में पानी आ जयेगा.
65 दिन से जारी अशांति के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हैं, रोज़ हो रही हिंसा के कारण नागरिको का निकलना दूभर हैं. एक नज़र यहाँ के बच्चो की तरफ देखिये जिनको शायद यह भी नहीं मालूम होगा ईद की ख़ुशी क्या होती हैं.
फेसबुक के माध्यम से एक ऐसी विडियो सामने आयी हैं जिसको देखने के बाद शायद आप भी सोचने पर मजबूर हो जायेगे कि आखिर यहाँ के नागरिको और छोटे बच्चो का क्या दोष हैं. रोती बिलखती माएँ, हालात से बेहालत हुए वो बाप जिनके बेटे बेटियां अपनी जान गंवा चुके हैं.
यह विडियो लोगो को कश्मीर घाटी में चल रही हिंसा के बारे में उजागर करने और मदद की गुहार के लिए बनायीं गयी हैं.