वेस्टबैंक पर रहने वाले फिलिस्तीनी तापमान बढ़ने के साथ-साथ पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा हैं. फिलिस्तीन के हेब्रोन के पास मॉसफेर यतता ग्राम परिषद के प्रमुख ने निढाल यूनिस का कहना हैं कि वेस्टबैंक के निवासियों के लिए पानी का उपयोग बहुत महंगा होता जा रहा हैं.
आपको बता दे कि वेस्टबैंक पर फिलिस्तीनियों को पानी की पूर्ती करने के लिए भारी संघर्ष करना पड़ता हैं. पानी के लिए भारी रकम चुकानी पड़ती हैं.
उन्होंने बताया कि यहाँ के निवासियों के लिए लिए एक घन मीटर पानी की कीमत सामान्य मूल्य से 12 गुना अधिक चुकाना पड़ रहा हैं.
जब पानी उपलब्ध होता हैं तो एक घन मीटर पानी लघभग एक डॉलर पड़ मिलता हैं, लेकिन इस वक़्त एक घन मीटर पानी 13 डॉलर पड़ मिल पा रहा हैं.
यूनिस ने बताया कि इज़राइल ने यहाँ के निवासियों को ज़मीन से पानी निकालने तथा कुओं की खुदाई कर पानी निकालने पर पाबन्दी लगा दी हैं.
संयुक्त राष्ट्र बाल निधि संस्था (यूनिसेफ) ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि यदि इलाके में पानी की समस्या को दूर नहीं किया गया तो 35,000 फिलिस्तीनियों की जान खतरे में पड़ सकती हैं .
Web-Title: water shortage at west bank for Palestinian
Key-Words: Palestine, Shortage, Water, Israel, West-Bank