ईरान के पूर्व राष्ट्रपति और एक महत्वपूर्ण धार्मिक गुरु आयतुल्लाह सय्यद अहमद ख़ातमी ने सऊदी अरब की शाही परिवार की एक बार फिर आलोचना की हैं.
एक भाषण के दौरान अहमद ख़ातमी ने आले सऊद को आड़े हाथो लेते हुए सीरिया और मध्यपूर्व में आतंक फ़ैलाने वाले इस्लामिक स्टेट की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब से सऊदी अरब में आले सऊद शासन ब्रिटेन की मदद से सत्ता में पहुंचा है, उस समय से यह शासन जनसंहार व लूटमार कर रहा है.
अपने भाषण में ख़ातमी ने कहा कि आज जो कुछ यमन में हो रहा है वह सऊदी शासन के तीन दशक से जारी अतिक्रमण, लूटमार और जनसंहार का नतीजा है.
ईरान असेंबली के वरिष्ठ सदस्य आयतुल्लाह सय्यद अहमद ख़ातमी ने सऊदी सरकार को मानवाधिकार के ख़िलाफ़ बताया उन्होंने कहा कि “सऊदी पहले तो ज़ायोनी शासन के साथ गुप्त संबंध रखे हुए थे और अब खुल्लम खुल्ला संबंध बनाए हुए हैं. आले सऊद फलस्तीन की निहत्थी व निर्दोश जनता के साथ लड़ाई में ज़ायोनियों के साथी हैं.
Web-Title: Saudi has open relation with Israel
Key-Words: Saudi Arab, Israel, Relation, Ahmad Khatmi