रूस ने सीरिया में आतंक फ़ैलाने वाले गुट को चेतावनी देते हुए कहा कि वे उसके पांच नागरिको के शव मास्को को वापस करें नहीं तो इसके दुष्परिणाम झेलने को तैयार हो जाये.
रूस की यह प्रक्रिया रूसी विमान केव मारे जाने पर आयी हैं, अलआलम टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार एक रूसी समाचारपत्र के हवाले से रिपोर्ट दी है कि रूस ने सीरिया के उस क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादी संगठन इस्लाम स्टेट को कड़ी चेतावनी दी है.
आतंकियों ने रूसी हेलीकाप्टर को उस वक़्त निशाना बनाया जब विमान सीरिया के लोगो की सहायता करके वापस जा रहा था. विमान में सवार पांचो लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी थी.