पिछले 18 महीनो से यमन में सऊदी अरब के हमलो से देश के नागरिको का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं. सऊदी के इन हमलो में सैकड़ो नागरिको की मौत हो चुकी हैं, हज़ारो घायल हो चुके हैं जबकि अनगिनत बच्चे अपने घरो से बेघर हो गए हैं.
सऊदी अरब के सामने संघर्ष विराम का प्रस्ताव रखते हुए यमन की हौथी विद्रोहियों का कहना हैं कि सऊदी अरब के अंदर निशानों पर मिसाइल हमले उस समय रुकेंगे जब सऊदी अरब यमन की घेराबंदी समाप्त करदेगा और उस पर ज़मीनी और हवाई हमले बंद कर देगा.
26 सितम्बर क्रान्ति की वार्षिक अवसर पर हौथी प्रमुख सालेह सम्माद ने भाषण दिया जिसमे उन्होंने बल देकर कहा कि सऊदी अरब को यमन पर समुंद्र,हवा और ज़मीन से जारी हमले बंद कर देने चाहिए.
आपको बता दे कि सऊदी अरब के लिए संघर्ष को रोकने के प्रस्ताव की घोषणा की हौथी द्वारा चलायी गयी अंसारुल्लाह आंदोलन के प्रमुख सालेह ने संयुक्त राष्ट्र संघ तथा विश्व में शांति के समर्थक देशों से मांगकरते हुए कहा कि यमन में हो रहे जनसंहार का सिलसिला बंद करवाने के लिए सऊदी अरब पर दबाव डालें.
Web-Title: Rebel group offered to maintain peace in Yemen
Key-Words: Saudi Arab, Yemen, Rebel Group, peace