काहिरा में फिलिस्तीन और इज़राइल के बीच एक शांति वार्ता आयोजित होने जा रही हैं. फिलिस्तीनी अधिकारी अलेक्सांद्रिया हुस्सम अल-डब्बास ने बताया कि फिलिस्तीन और इज़राइल के मध्य शांति वार्ता मिस्र की राजधानी काहिरा में आयोजित होगी.
अक्षरक अल-अवसत अख़बार से बात करते हुए अल-डब्बास ने कहा “इज़राइल और फिलिस्तीन के मध्य होने वाली इस शांति वार्ता बैठक में फ्रेंच पहल की जगह नहीं होगी.”
इससे पहले शुक्रवार को इज़राइल के जनरल ने रेडियो पर बताया कि “फिलिस्तीनी अधिकारी महमूद अब्बास ने फ्रांस, स्विट्ज़रलैंड और रूस से इस बैठक में आने को पूछ चुका हैं.”
Web-Title: Peace talk between Israel and Palestine
Key-Words: Israel, Palestine, Cairo, Peace Talk