सीरिया के आतंकी गुट का कहना हैं कि हमारी लड़ाई इस्राइल से नहीं हैं, बल्कि हम सिर्फ सीरिया में बशर-अल-असद के सत्ता से हटाने के लिए लड़ रहे हैं.
सिरियाई सरकार के विरोधी गुट जैशुल इस्लाम के प्रमुख मुहम्मद अल्लूश ने हाल ही में ब्लूमबर्ग न्यूज़ एजेन्सी से बात करते हुए खुले लफ़्ज़ों में कहा हैं कि उनके गुट का लक्ष्य इस्राइल से युद्ध नहीं है बल्कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद की सरकार का तख़्ता पलटना है.
पार्स न्यूज़ के मुताबिक आतंकी गुट जैशुल इस्लाम को प्रत्यक्ष रूप से सऊदी अरब से सहायता मिलती हैं. मुहम्मद अल्लूश ने कहा कि हमारा सीरिया की सरकार के अतिरिक्त किसी भी सरकार से युद्ध का इरादा नहीं है.
ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के मुताबिक इस्राइल, सीरिया से निकट सीमा पर अस्पताल बनाकर नुस्राफ़्रंट, अलक़ायदा और इस्लामिक स्टेट सहित अन्य आतंकी गुटों और सीरिया सरकार के विरोधियों का उपचार कर रहा है.