दुनिया भर में शरणरार्थी संकट इस समय चरम पर हैं. सीरिया और मध्यपूर्व में युद्ध संकट के कारण शरणार्थियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2015 में अब तक 60 लाख लोग पलायन कर चुके हैं. शरणरार्थी शिविर कैंप में दयनीय जीवन गुज़र रहे हैं.
जिसके मद्देनज़र अमेरिका की अभिनेत्री और गायकार लिंडसे लोहान तुर्की और सीरिया की सीमा से सटे सरकारी रिफ्यूजी कैंप का मुआयना करने पहुंची. इस बात की जानकारी तुर्की के एक स्टेट न्यूज़ एजेंसी ने दी.
रिफ्यूजी कैंप में पहुँचने के बाद लिंडसे ने रिफ्यूजी बच्चो को उपहार देने से पहले सामाजिक सुविधाओं और निज़िप में प्रीस्कूल का दौरा किया. इसके साथ-साथ कला और हस्तशिल्प कार्यशाला का भी मुआयना किया जहा उन्होंने रिफ्यूजी छात्राओं से भी मुलाक़ात की.
तुर्की की समाचार एजेंसी अनाडोलू ने बताया कि लोहान ने इस्तांबुल के सुल्तानबेली जिले में पुस्तक मेले का दौरा किया, और शरणार्थी बच्चों के लिए किताबें खरीदी.
Web-Title: Lindsay visited refugee camp in Syria
Key-Words: Lindsay, Refugee, Camp, Syrian, Turkey