इज़राइल में वेस्टबैंक पर बसे मुसलमानों को अलग-अलग करने के लिए यहूदी हुकूमत ने पूर्व -जॉर्डन सीमा पर दीवार बनने का फैसला किया हैं. गृह मंत्रालय दुवारा भेजे गए इस प्रस्ताव पर देश के सभी आला अधिकारियो ने सहमति जताई हैं.
फ़िलिस्तीनी मुस्लमानो को प्रथक करने के लिए इस दीवार का निर्माण कराया जायेगा. यहूदी हुकूमत ने यह फैसला ऐसे समय पर लिया हैं जब इज़राइल-जॉर्डन के सम्बन्ध बहाल है. प्राप्त सूचना के मुताबिक यहूदी हुकूमत ऐसे ही प्रस्ताव मिस्र की सीमा पर भी चाहती हैं.
इज़राइल बीते वर्षों में फ़िलिस्तीन की भूमि पर जातीवादी दीवार का निर्माण करने के साथ-साथ अतिग्रहित फ़िलिस्तीन की सीमा से मिले अन्य पड़ोसी देशों यहां तक कि मिस्र की सीमा पर भी दीवार के निर्माण करना चाहता हैं.
ज़ायोनी शासन का दावा है कि वह अतिग्रहित भूमि पर हथियार के प्रवेश को रोकने के लिए जॉर्डन की सीमा पर दीवार का निर्माण करना चाहता है.
Web-Title: Israel going to build wall on jordan border
Key-Words: Jordan, Border, Wall, Israel, Government, Build, Jews