इराक़ के पवित्र शहर कर्बला में गुप्तचर सुरक्षा बल के प्रयास से एक आतंकवादी हमला होने रुक गया.
इराक़ के अल-फुरात न्यूज़ के अनुसार, बुधवार को इराक़ी गुप्तचर सुरक्षा बल के सुरक्षाकर्मी आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट में शामिल होकर इस आतंकवादी काफिले को तबाह करने में सफल हुए.
यह आतंकी काफिला मक्के से लौटे इराक़ी को निशाना बनाने की योजना बना रहा था. मीडिया खबरों के मुताबिक इराक़ी सुरक्षा सूत्र ने बताया कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का यह नेटवर्क 7 आतंकियों पर आधारित था.
बताया जा रहा हैं कि आतंकी हाजियों पर हमले की योजना बना रहे थे, कि सुरक्षा बलों ने उन्हें धर दबोचा.
Key-Words: Iraq, Karbala, IS