पूरे विश्व मे अपनी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाली चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट पिछले 20 महीनो में दुनिया भर में नौ मस्जिदो को निशाना बना चुके है.
इस्लामिक स्टेट लगातार मस्जिदो और नमाज़ अदा करने वालो को निशाना बनाता रहा हैं.
आतंकियों ने हमलों की शुरुआत अल-अहसा के पूर्वी प्रान्त से किया था जिसके बाद दम्माम और क़तिफ़ में शिया मस्जिद को निशाना बनाया था.
मस्जिदो और उनके नमाज़ियों पर हमला कर आतंकी अपना खौफ लोगो के दिलो में बिठाना चाहते हैं. ऐसे हमले लोगो के दिल में दहशत पैदा कर साम्प्रदायिकता का माहौल बनने की कोशिश कर रहे हैं.
Web-Title: ISIS targeted 9 mosque in 20 months
Key-Words: ISIS, Mosque, Attack