चरमपंथ इस्लामिक स्टेट के प्रवक्ता की मौत. आतंकी संगठन से जुड़ी समाचार एजेंसी के मुताबिक सीरिया में एक हमले में इस्लामिक स्टेट के प्रवक्ता की मौत हो गयी हैं.
चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट की अमाक न्यूज़ एजेंसी ने खबर दी हैं कि सीरिया के अलेप्पो में चल रहे हमलो के दौरान इस्लामिक स्टेट के प्रवक्ता अबू मुहम्मद अल अदनानी कि मौत हुई हैं.
न्यूज़ एजेंसी के अनुसार सैन्य बलो और आतंकियों के बीच चल रहे युद्ध के दौरान उनकी मौत हुई हैं. बीबीसी की न्यूज़ के मुताबिक अल-अदनानी इस्लामिक स्टेट में सबसे लंबे समय तक काम करने वाला लीडर था.
Web-Title: ISIS spokesman killed in Syria
Key-Words: ISIS, Spokesman, Killed, senior