इराक के बलद शहर के पवित्र स्थानं सय्यद मोहम्मद के पास चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट दुवारा किये गए आत्मघाती बम विस्फोट में एक स्थानीय मुस्लिम नजीह शेकर अल-बलदवी ने अपनी जान क़ुर्बान कर सैकड़ो लोगो की जान बचायी.
अल-मनर न्यूज़ के मुताबिक शहर में स्थित पवित्र स्थान सय्यद मोहम्मद की मज़ार आतंकियों के निशाने पर थी.
दरअसल आत्मघाती हमलावर मज़ार के अंदर जाने की कोशिश कर रहा थे के तभी नजीह ने विस्फोटक से लदे उस हमलावर को मज़बूती से गले लगा लिया.
जिसके बाद बम विस्फोट का सीधा संघात नजीह के शरीर पर हुआ. परिणाम स्वरुप हमले में सैकड़ो लोगो की 37 लोग मारे गए.
An honourable man from #Balad, Najih Shakir,holds the suicide bomber & attains martyrdom,preventing many more deaths pic.twitter.com/fFKZhxZvv7
— Mohammed Al-Hilli (@malhilli) 8 July 2016
प्राप्त सूचना अनुसार इराक में संयुक्त अभियान के प्रवक्ता कहा कि, इराक कि राजधानी बगदाद में हुए हमले के ठीक एक दिन बाद हुए इस आतंकी हमले में 37 लोगो कि जाने गयी है जबकि 70 लोग घायल हैं.
बताया जा रहा है कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट इराक के बलद शहर स्थित शिया पवित्र स्थल सय्यद मोहम्मद की मज़ार को नाश्ता करना चाहता था.
Web-Title: ISIS attacks shia shrine in Iraq
Key-Words: Shia, Shrine, ISIS, teror, attack, Najeeh