अभी तक हमने देखा हैं कि अरब देश शरणार्थी संकट के निवारण के लिए आगे बढ़ते आये हैं, लेकिन अब चीन ने भी पलायन संकट को ख़त्म करने के लिए मदद देने की घोषणा की हैं.
न्यूयॉर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान चीन के प्रधानमंत्री ली किक्यांग ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सभा की बैठक को संबोधित करते हुए में कहा कि उनके देश ने पलायन के अंतरराष्ट्रीय संकट के समाधान के लिए 10 करोड़ डॉलर विशेष किया है.
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि शरणार्थियों और पलायनकर्ताओं की संख्या में पिछले कई वर्षो की तुलना में बहुत अधिक हैं. जिसका निवारण और समाधान ज़रूरी हैं.
उन्होंने बताया कि जो देश शरणार्थी और पलायन की समस्या से जूझ रहे हैं, उन देशो में विकास की दर काफी प्रभावित हो रही हैं इतना ही नहीं इन देशो में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवालिया निशान हैं साथ ही उनकी आर्थिक समस्याएं भी बढ़ रही हैं.
Web-Title: China announce aid for refugee crisis
Key-Words: China, Aid, Refugees, Crisis