जॉर्डन-सीरिया के बॉर्डर पर जोरदन आर्मी कैंप पर मंगलवार सुबह बम ब्लास्ट हुआ. जॉर्डन आर्मी ने बताया की धमाके में छह सिपाहियों की मौत हो गयी जबकि 14 जवान बुरी तरह घायल हो गए हैं.
जॉर्डन आर्मी रिपोर्ट के मुताबिक यह धमाका सुबह 5:30 पर हुआ. जॉर्डन-सीरिया और इराक बॉर्डर के मीटिंग पॉइंट से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित रुंकबन शहर में आर्मी कैंप पर यह कार धमाका हुआ.
इस विस्फोट से जॉर्डन आर्मी को भारी नुक्सान हुआ. फिलहाल अभी तक किसी ने भी इसकी ज़िम्मेदारी नहीं ली हैं.
Web-Title: bomb blast at joradan army camp
Key-Words: Jordan, Border, Army Camp, Syria, Rukban