बीते शुक्रवार को बहरीन में हुए आतंकी बम धमाके में एक महिला की मौत हो गयी. साथ ही उसके तीन बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं.
प्राप्त सूचना के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह बम-धमाका उस वक़्त हुआ जब एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ एकर गॉव में कार में मौजूद थी कि अचानक आतंकी बम धमाका होने से उस महिला की मौत हो गयी, साथ ही उसके तीन बच्चे इस हमले में घायल हो गए.
हमले के बाद बहरीनी सरकार ने इस मामले की जांच पड़ताल के आदेश दे दिए हैं. वही सऊदी हुकूमत ने इस हमले की निंदा करते हुए हादसे पर शोक जताया हैं.
Web-Title: Bahrain attacks
Key-Words: Bahrain, Bomb-Blast. women