लीबिया में सरकार के समर्थन में अमरीकी सेना के हवाई हमलों के बाद आज एक कार बम धमाका हुआ हैं जिसमे कम से कम 18 लोगो की मौत हो गयी हैं.
सुरक्षा बलो का कहना हैं कि लीबिया के शहर बेनगाज़ी में कर में हुए बम धमाके से 18 लोगो की मौत हो गयी हैं साथ ही कई लोग घायल भी हुए हैं.
बीबीसी की न्यूज़ के मुताबिक यह हमला देश के पूर्व में ग्वारशा ज़िले के एक रिहाइशी इलाके में हुआ, जहां हाल में कई गुटों के बीच लड़ाई चल रही थी.
प्राप्त सूचना के अनुसार यह हमला सरकार का समर्थन करने वाले सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए किया गया था.
Key-Words: Libya, Car, Attack, died, terror