सीरिया में अमेरिका के हवाई हमले और ज़मीनी गोलाबारी जारी हैं. अमेरिकी अधिकारियो ने शनिवार को सूचना दी कि अमेरिकी सैन्य बलो ने तुर्की के साथ मिलकर सैन्य बलो ने नव तैनात “मोबाइल रॉकेट प्रणाली आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के ठिकानो पर हमला किया.
अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता मेजर जोश जैक्स एएफपी न्यूज़ एजेंसी को बताया कि अमेरिकी सैन्य बलो ने उच्च गतिशीलता आर्टिलरी रॉकेट प्रणाली की मदद से शुक्रवार को सफलतापूर्वक चरमपंथ इस्लामिक स्टेट के ठिकानो पर हमला किया.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के इस्लामिक स्टेट विरोधी दूत ब्रेट मसीगुरक ने ट्विटर के ज़रिये लिखा कि “अमेरिकी सेना ने नव तैनात रॉकेट प्रणाली की मदद से चरमपंथी गट पर हमला किया हैं.”
Web-Title: America and Turkey goes together in Syria
Key-Words: Turkey, America, Syria, Army