लीबिया से सटे भूमध्य-सागर से बचाव दल ने मंगलवार के दिन लगभग 6,000 से अधिक प्रवासियों को अपनी जान पर खेल-कर बचाया हैं. लीबिया उत्तरी अफ़्रीका में स्थित एक देश है.
जहां एक ओर प्रवासियों की बाढ़ रुकने का नाम नहीं रही थी और तो दूसरी तरफ़ कई देशों का मिज़ाज उनपर सख़्त होता जा रहा है.
अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल, जो अपना उद्देश्य मानवीय मूल्यों, एवं मानवीय स्वतंत्रता अभियान चलती है.
एमनेस्टी इंटरनेशनल ने विश्व के अमीर देशो को झिड़का है. और कहा है कि अमीर देश प्रवासियों को पनाह देने में पीछे हैं, और मदद करने के लिए आगे भी नही आ रहा है.
Web-Title: Six thousand Expats save from Mediterranean sea
Key-Words: Expats, Mediterranean sea, Libya, MNST international