वक़्त बदल रहा है, जहा पहले लोगों को दफ्तर जाकर काम करना पड़ता था पर अब घर बैठे भी अच्छी रकम कमा सकते हैं. इस तरह के कामो की तादात बढ़ती जा रही हैं.
लेखन
आजकल ज़्यादातर कंपनिया लिखने के लिए नियमित लोग भर्ती करने के बजाय फ्रीलांसरों पर से काम करा रही हैं. फिर चाहे वह कहानी लिखना हो, किस्से या स्क्रिप्ट इन सभी शोबो में फ्रीलांसिंग की मांग बढ़ रही हैं.
आभासी सहाय
इन्टरनेट के इस दौर में बिज़नेस, डील मीटिंग्स आदि सभी कुछ ऑनलाइन हो गया तो ऑनलाइन सहायता की भी ज़रुरत होती हैं जिसके लिए दफ्तर जाने की ज़रुरत नहीं बस इन्टरनेट होना चाहिए.
वेब डेवलपर
यह काम ऐसा हैं जिसमे आपको कभी दफ्तर जाने की आवयशकता नहीं होती हैं. और इस काम में पैसे भी खूब कमा सकते हैं.
सोशल मीडिया मेनेजर
यह एक ऐसी फील्ड हैं कि हर कंपनी को सोशल मीडिया को हैंडल करने वाले लोगो की ज़रुरत होती हैं. और यह काम घर पर बैठे आसानी से किया जा सकता हैं.
प्रमोशनल विडियो मेकर
अब प्रोमोशनल वीडियो बनाने की मांग बढ़ रही है और उसके लिए दफ्तर जाए बिना भी काम चल सकता है.