तुर्की में सेना के एक धड़े द्वारा तख्तापलट की नाकाम कोशिश के बाद राष्ट्रपति एर्दोआन सरकार ने मिलिट्री संस्थाओं को बंद करने का ऐलान किया हैं.
एर्दोआन ने सशस्त्र बालो को रक्षा मंत्रालय के अधीन करने का भी फैसला लिया हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि हम मिलिट्री स्कूल बंद करेगे और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय स्थापित करेगे.
गौरतलब है कि सरकार का यह फैसला सेना पर लगाम लगाने के लिए किया हैं. वही इससे पहले एर्दोआन के नेतृत्व में तुर्की सरकार ने 45 अखबारों और 16 टीवी चैनल्स समेत कई मीडिया संस्थानों को भी बंद करने का ऐलान किया था.
साथ ही देश में तीन महीनो के लिए आपातकालीन की घोषणा भी कर दी गयी हैं.
Key-Words: Turkey, Army, School, closed down, President, Erdgon