तुर्की में तख्तापलट की नाकाम कोशिश के बाद देश के राष्ट्रपति रिसेप तईप एरडोगन ने अमरीका में रहने वाले 75 वर्षीय धर्म प्रचारक फ़तहुल्लाह गुलेन के प्रत्यर्पण की मांग की है.
तुर्की सांसद के बहार से एरडोगन ने अपने समर्थकों को सम्भोधित करते हुए किया. देश की राजधानी इस्तांबुल की सड़कों पर बड़ी संख्या में एरडोगन के समर्थक जमा हुए. इस समर्थकों की मांग थी तख्तापलट की कोशिश को करने वालो को फांसी दी जाये.
तुर्की सरकार ने इस्लामिक धर्मगुरु फतेहुल्लाह गुलेन के खिलाफ इस षड्यंत्र की साज़िश रचने का इलज़ाम लगाया और अमेरिकी सरकार से से उनके प्रत्यर्पण की मांग की.
जिसके बाद अमेरिका तुर्की से कहा है कि अगर उसके पास धर्म प्रचारक गुलेन के ख़िलाफ़ कोई भी सबूत हो तो वो उसके साथ साझा करे.
जबकि फतेहुल्लाह ने इन खबरों को ख़ारिज कर तख़्तापलट में किसी भी तरह की भूमिका से इनकार किया है और कहा कि वो तख्तापलट के षडयंत्र की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.
Web-Title: turkey ask muslim scholar fattehullah gulen
Key-Words: Turkey, Fattehullah Gulen, coup attempt, army, Istanbul, Recep Tayyip Erdoğan