नीदरलैंड में एक पार्टी के लीडर ने चुनावी मैनिफेस्टो में कहा है कि वह मस्जिदे बंद कर देगे और क़ुरान पर पाबन्दी लगा देगे. नीदरलैंड के दक्षिण के चरमपंथ राजनीतिज्ञ गेयरट विल्डरज की पार्टी ने इस बात को चुनावी घोषणा पत्र में कहा हैं.
गेयरट विल्डरज की फ्रीडम पार्टी अगले वर्ष होने वाले संसदीय चुनाव के संबंध में कराए जाने वाले सर्वेक्षणों में बढ़त हासिल किये हुए हैं.
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए जारी किये एक घोषणा पत्र में कहा कि सभी मस्जिदों और इस्लामी स्कूल बंद कर दिए जाएंगे और कुरान पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. इस घोषणा पत्र को गेयरट वेल्डरज़ की ओर से अपनी ट्वीटर फीड में जारी की गई.”
फ्रीडम पार्टी देश की ‘इसलामाईज़ेशन’ प्रक्रिया वापस करने के लिए सीमाओं की कटौती, शरण चाहने वालों के केंद्रों को बंद करने, मुस्लिम देशों से प्रवासियों के आगमन रोकना और महिलाओं पर सार्वजनिक स्थानों पर हेड स्कार्फ पहनने पर प्रतिबंध लगाने जैसी क्रियाओं को अंजाम देगी.
Web-Title: freedom party of Netherlands will ban Mosque and the holy book Quran
KEy-Words: Quran, Netherlands, Freedom Party