दुनिया के सबसे बड़े पोप (पादरी) और ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरू ने कहा कि ‘कुछ देश हैं जो सीरिया में शांति की बात कर रहे हैं और वहां हथियार भी भेज रहे हैं.’ इस बात का ज़िक्र उन्होंने सीरिया पर आयोजित एक सम्मेलन में भेजे गए अपने वीडियो संदेश में कही.
पोप ने बिना किसी के नाम लिए कहा कि आप उस व्यक्ति पर कैसे भरोसा कर सकते हैं जो एक हाथ से सहलाए और दूसरे हाथ से तमाचा मारे.
उन्होंने अपने सन्देश में कहा कि सीरिया में पांच साल से चल रहे युद्ध में करीब 10 लाख लोग मारे जा चुके है साथ ही एक करोड़ से ज़्यादा लोग अपने घरे बे घर हो गए.
जहां रूस और ईरान सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद की मदद कर रहे हैं, तो वही विद्रोही गुटों को सऊदी अरब और पश्चिमी देशों से सहायता मिल रही है.
Web-Title: Pope said Saudi and Western countries helping rebel group
Key-Words: Pope, France, Saudi, Western Countries