दक्षिणी स्वीडन के हेलसिंग्बोर्ग शहर में एक स्कूल में नौकरी करने वाली मुस्लिम महिला ने इस्लामिक उसूलो का पालन करते हुए अपनी नौकरी छोड़ दी.
दरअसल स्कूल के नियमो के तहत सभी अध्यापको को एक दूर से हाथ मिलाना ज़रूरी हैं, फर्दोउस एल-सक्का किसी मर्द से हाथ मिलाने से इनकार करती थी, जिसके कारण उनको स्कूल प्रशासन की ओर मर्द स्टाफ के साथ हाथ मिलाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन प्रशासन के फरमान के बाद भी उन्होंने इस्लाम का हवाला देकर मर्द टीचर से हाथ नही मिलाते हुयें इस्तीफ़ा दे दिया है.
इस मामले के सम्बन्ध में हेलसिंग्बोर्ग कुंसकप्स्कोलन स्कूल की प्रधानाचार्य लीडिजिअ मुन्चमीयेर का कहना हैं कि स्कूल के नियम एवं कानून सभी के लिए एक जैसे हैं और हम मर्द और औरत में फर्क नहीं कर सकते, चूँकि हम बच्चॊ को भी यही शिक्षा देते हैं तो हमारे स्टाफ को भी इस कानून पर चलना होगा.
इस्तीफ़ा देने के बाद फर्दोउस-एल सक्का का कहना हैं कि इस्लामिक उसूल मेरे जीवन के लियें अहम् है. इसलियें इससे समझौता नही कर सकती है.
Web-Title: Muslim women leave her job for rejecting shake-hand with man
Key-Words: Women, Muslim, School, leave job