फ्रांस के चर्च में बंधक संकट की ज़िम्मेदारी चरमपंथी इस्लामिक स्टेट ने ली हैं. फ्रांस के चर्च में इस्लामिक स्टेट के दो आतंकियों ने चाकू के दम पर अंदर घुसकर पांच लोगो को बंधक बना लिया था. प्राप्त सूचना के मुताबिक पांच लोगो में चर्च का एक पादरी, दो नन्स और दो उपासक थे.
आतंकियों ने चर्च के पादरी फादर जैकेस हमेल की गाला काट कर हत्या कर दी हैं, जबकि अन्य एक व्यक्ति इस हमले में घायल हो गया था. बताया जा रहा है कि पुलिस कि जवाबी करवाई में दोनों हमलावर मार दिए गए हैं और चर्च को पुलिस ने अपने कब्ज़े में ले लिया हैं.
IS-affiliated Amaq news agency reports that today’s attack in France was carried out by two soldiers of the Islamic State
— Rohit Kachroo (@RohitKachrooITV) July 26, 2016
ताज़ा जानकारी के अनुसार ब्रिटैन के न्यूज़ चैनल ITV के संपादक रोहित कचरू ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी के चर्च पर हमला करने वाले हमलावर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के थे.
Key-Words: ISIS, Terror, organisation, ITV, police, Church, France