सीरिया और मध्यपूर्व में चल रहे युद्ध संकट के कारण नागरिक यहाँ से पलायन कर रहे हैं. जिसके कारण यूरोपियन देशो में लगा,तार शरणार्थियों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही हैं.
हाल ही में जर्मनी के गृह मंत्री ने बताया कि 8,90,000 प्रवासी साल 2015 में जर्मनी में शरण लेने आ चुके हैं.
मिडिल ईस्ट मॉनिटर के मुताबिक ड्यूट्सचे वेल्ले के संपादक से बात करते हुए गृह मंत्री थॉमस डे मैज़िरे ने बताया कि देश में प्रवासियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई हैं जिसके मद्देनज़र जर्मनी सरकार शरणार्थियों के लिए आवश्यक उपाय कर रही है.
इससे पहले जर्मनी के अधिकारियो ने भी आंकड़ो का खुलासा किया था जिसको ख़ारिज करते हुए गृह मंत्री ने यह नए आंकड़े जारी किये हैं. उन्होंने बताया कि शरणार्थी कई स्थानों पर दर्ज हैं.
उन्होंने कहा कि पूरा जर्मनी ने रिफ्यूजी संकट का पूरी तरह सामना किया, हम सभी को एक सामान समझते हैं.
Web-Title: Nine lac refugee reached Germany in 2015
Key-Words: Refugee, Germany, Reached, Crisis