फ्रांस में मुसलमानो के साथ हो रहे भेदभाव का एक नया विडियो सामने आय हैं जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया हैं. यह विडियो एक रेस्टुरेन्ट का हैं जहाँ दो महिलाओं को मुस्लिम होने पर रेस्टुरेन्ट के मालिक ने खाना परोसने से इनकार कर दिया.
सोशल मीडिया पर भी इस विडियो ने बवाल मचा कर रख दिया हैं, इस विडियो में दिखाया गया हैं कि हिजाब पहने दो महिलाओं से रेस्टुरेन्ट का मालिक कहता है, “आतंकवादी मुसलमान होते हैं, मुसलमान आतंकवादी होते हैं.”
दरअसलल, एक व्यक्ति जो रेस्टुरेन्ट का बावर्ची हैं, जो महिला से कह रहा हैं कि आतंकवादी मुसलमान हैं और सभी आतंकवादी मुसलमान हैं. इसके बाद महिला पूरी तरह हैरान हो गयी हैं, रेस्टुरेन्ट के शेफ ने कहा आप लोग यहाँ से निकल जाये, महिला ने जवाब में कहा आप गुस्सा मत करिये हमज यहाँ से जा रहे हैं.
यह घटना शनिवार रात को पेरिस के एक रेस्टुरेन्ट की हैं. बताया जा रहा हैं कि फ्रांस में बुरकिनी के मुद्दों को लेकर बौखलाए व्यक्ति ने मुस्लिम महिलाओं के साथ ऐसा सलूक किया. ट्विटर पर जारी हुई यह विडियो वायरल हो चुकी हैं.
Le chef du restaurant Le Cénacle à Tremblay-en-France refuse de servir 2 femmes musulmanes
Jusqu’ici tout va bien pic.twitter.com/y5HVj5cRDM
— GuedGued (@_Pourquoi) 28 August 2016
Web-Title: french restaurant refuse to serve food to muslim women
Key-Words: Muslim, Restaurant, France