ढाका के रेस्टोरेंट में बंधक संकट को अभी एक हफ्ता भी नहीं गुज़रा कि आतंकियों ने एक वीडियो जारी कर बांग्लादेश को धमकी दी कि देश और हमले हो सकते हैं. कट्टरपंथी और आतंकवादी विचारधारा के समर्थक समूह इस्लामिक स्टेट ने इस वीडियो में मुजाहिदों’ और ‘मुजाहिद देशों’ पर भी हमले करने की धमकी दी है.
पहले इस वीडियो को रक्का से बांग्ला में आईएस से जुड़ी एक वेबसाइट पर जारी किया गया और बुधवार को इसे यू-ट्यूब पर भी रिलीज कर दिया गया.
यूट्यूब पर जारी वीडियो में आतंकी कह रहे हैं कि, ‘हम मुजाहिदों की हत्या करना तब नहीं बंद नहीं करेंगे, जब तक हम जीतेंगे नहीं या अपने धर्म के लिए जान नहीं देंगे. हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है.
जबकि दूसरा आतंकी का कहना है कि सरकार काफिर हो गयी. उसका कहना है कि ‘सरकार ने अल्लाह का कानून बदल दिया है और इंसानों का बनाया हुआ कानून लागू कर दिया है इसलिए ये अब काफिर हो गए हैं”‘.
Web-Title: video threaten Bangladesh
Key-Words: ISIS, Bangladesh, Dhaka , Video