दिल्ली: भारतीय नियंत्रित कश्मीर में स्थानीय लोगो ने बहरीन हुकूमत के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. बहरीन में रहने वाले शिया समुदाय के सबसे बड़े मौलाना शेख इसा क़ासिम की राष्ट्रीयता रद्द करने के मुद्दे को लेकर कश्मीर के लोगो ने बहरीनी हुकूमत के खिलाफ आवाज़ उठाई.
एक जनवरी 1937 को बहरीन के दुराज में पैदा हुए शिया समुदाय के सबसे बड़े मौलाना और नेता शेख इसा अहमद क़ासिम की राष्ट्रीयता पिछले हफ्ते बहरीनी हुकूमत ने रद्द कर दी थी. जिसके बाद पूरे विश्व इस मुद्दे पर बवाल मच हुआ हैं, साथ ही आज भारत मुल्क के कश्मीरी खित्ते में इसकी आवाज़ सुनाई दी.
जाने-माने पत्रकार सईद अली सफ़वी ने कई धार्मिक और राजनैतिक हस्तियों से बात करते हुए बताया कि बहरीन सरकार का यह क़दम अनैतिक हैं. जोकि धार्मिक और क्षेत्रीय तनाव बढ़ने में ईंधन का काम करेगा.
Web-Title: Tension over cancellation of nationality of Isa Qassim
Key-Words: Bahrain, Cancellation, Isa Wassim, Nationality, Shia , Cleric, Kashmir, India