पिछले वर्ष सऊदी में पांच लोगो को ज़िंदा दफ़न करने वाले तीन आरोपियों को सऊदी हुकूमत ने फांसी की सजा सुनाई हैं. बताया जा रहा हैं दफ़न किये गए पांच व्यक्ति भारतीय नागरिक थे जो रोज़गार की तलाश में आये थे.
अल-आलम टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के अधिकारियों को पिछले साल एक खेत में 5 लोगों के शव मिले थे.
खेत में मिले सभी शव के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे, जो भारत से सऊदी काम करने आये थे. आरोपिया का कहना हैं कि इन लोगो ने लड़कियों से छेड़-छाड़ की जबकि स्थानियो नागरिको ने बात को नकर दिया है.
अर-रियाज़ समाचार पत्र के अनुसार इन पांच भारतीय नागरिको को बहुत बुरी तरह पीटा गया था. पहले इनके हाथ पैर बांध कर इनको मारा गया फिर बाद में इन पांचो को दो मीटर गहरे एक गड्ढे में फेंक दिया.
Key-words: Saudi, Sentenced, Indian, Government