हाल ही में भारत-पाक नियंत्रण रेखा पर भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के दावे पर रूस ने खुल कर भारत का समर्थन किया है. भारत में रूस के राजदूत एलेक्जेंडर एम कदाकिन ने कहा है कि कश्मीर में घुसकर आतंकवादियों के ठिकानो को तबाह करने के लिए भारतीय सेना की कार्रवाई को आगे बढ़ाना चाहिए.
साथ ही साथ यह भी कहा कि उनका देश भारत के सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत करता है क्योंकि हर देश को अपनी सुरक्षा करने का पूरा अधिकार है. कुछ समय पहले कदाकिन ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, ‘सीमापार आतंकवाद से मुकाबले में उनका देश हमेशा ही भारत के साथ रहा है.’
इससे पहले भी रूस ने कहा था कि पाक को अपनी जमीन पर आतंकवादी समूहों को बढ़ावा न देकर उनको रोकने के लिए कड़ा कदम उठाना चाहिय.
इसके साथ साथ उन्होंने कहा कि, ‘सबसे बड़ा मानवाधिकार उल्लंघन तब होता है जब आतंकवादी भारत में सैन्य बल और नागरिकों पर हमले करते हैं. हर देश को अपनी रक्षा करने का अधिकार है.”
Web-Title: Russia support India over surgical strike
Key-Words: Russia, India, Surgical Strike, support, Pakistan