मलेशिया में एक गायकार को इस्लाम धर्म का अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया हैं.
पुलिस के अनुसार मलेशिया का लोकप्रिय रैपर नैमवी उर्फ़ ‘वी मींग ची’ को उनकी हाल ही में आई म्यूजिक वीडियो में इस्लाम का अपमान करने के आरोप में शनिवार को हिरासत में लिया गया हैं.
‘ओह माइ गॉड’ नाम का यह विवादित विडियो पहली बार जुलाई में आया था, इस विडियो में दिखाया गया हैं कि रैपर नैमवी अपने दूसरे साथियों के साथ मलेशिया में इबातदगाहों के बाहर रैप कर रहे हैं.
इस सम्बन्ध में नैमवी का कहना हैं कि इस विडियो के ज़रिये मेरा मक़सद धार्मिक समरूपता को बढ़ावा देना हैं. जबकि पुलिस के अनुसार नैमवी पर कई एनजीओ ने केस दर्ज कराया हैं.
खबरों के अनुसार ओह माइ गॉड विडियो के रिलीज़ से पहले ही पुलिस इसकी जांच कि आशंका जताई थी.
Web-Title: A rapper arrested for hurting islamic sentiments
Key-Words: Malaysia, Islam, Rapper, Arrested