चीन के हंग्ज़्हौ शहर में रविवार से G20 सम्मेलन जारी हो गया हैं. जहाँ रूस के राष्ट्रपति वाल्दमीर पुतिन और तुर्की के प्रथम नागरिक रजब तय्यब एर्दोआन ने मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर बात की.
इस मुलाकात के दौरान दोनों ही राष्ट्रपतियों ने विशेष रूप से सीरिया संकट पर बात की और आर्थिक सहयोग के बारे में भी चर्चा की.
गौरतलब हैं कि हाल ही तुर्की में सेना के एक धड़े द्वारा तख्तापलट की नाकाम कोशिश के बाद तुर्की अपने पड़ोसी मुल्को के साथ फिरसे अच्छे सम्बंध बनाने की पूरी कोशिश कर रहा हैं.
वही पुतिन ने भी इस मुलाकात पर कहा कि हम तुर्की के साथ राजनैतिक संबंध सामान्य होने का स्वागत करते हैं और इस समय तुर्की को जिन कठिन परिस्थितियों का सामना है और आतंकवाद से संघर्ष में वह जो प्रयास कर रहा है हम उसको अच्छी तरह समझते हैं.
Web-Title: Putin and Erdgon met at G20 summit
Key-Words: Erdgon, Turkey, Russia, G20, Summit