ताशकेंट: पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन एससीओ सम्मिट के चलते उज़्बेकिस्तान पहुंचे. जहां उन्होंने ताशकंद शहर के हज़रत इमाम काम्प्लेक्स के विजिट के दौरान मीडिया से रु-बरु होते हुए बोले कि सभी इस्लामिक देशो को एकता बनानी चाहिए. जिससे कि इस्लाम के खिलाफ फैलाये जा रहे नकारात्मक प्रचार को रोक जा सके.
उन्होंने कहा कि,” मैं इस्लामिक देशो का बड़ा समर्थक हूँ, और मैं उन सभी को हतोउत्साहित कर सकता हूँ जो लोग इस्लाम की नकारात्मक परछाई दिखा रहे हैं, एकता ही इस्लामिक देशो को सभी परेशानियों से निजात दिला सकती हैं.”
उन्होंने उज़्बेक के राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव की दृष्टि की सराहना की. और जिस तरह वह देश को और लोगों को विकास और समृद्धि की तरफ लेकर आए हैं उसके बारे में लोगों जानकारी दी.
इसके साथ ही राष्ट्रपति ने काम्प्लेक्स के कई हिस्सों का मुआयना लिया. जहां पर बराक खान का मदरसा, टिल्ला शेख मस्जिद, सूफी अबु-बक्र कफफल शशि की समाधी सहित इमाम-अल-भुखारी की इस्लामिक संस्था भी मौजूद हैं.
Web-Title: President Hussain says need to unite all Islamic countries
Key-Words: President,pakistan, Uzbekistan, Mannoon Hussain, Islamic, Countries