पकिस्तान के सिंध के तांडो आदम शहर की बाजार में ईद के अवसर पर ‘ॐ’ लिखी हुई चप्पले बिक रही हैं. जिस पर हिन्दू धर्म के लोगो की भावनाएं आहात हो रही हैं.
इसके साथ ही शहर में रहने वाले हिन्दू लोगो ने इस बात का विरोध भी करना शुरू कर दिया हैं. साथ इस मुद्दे को लेकर हिन्दुओं दुवारा सोशल मीडिया पर भी समर्थन जुटाया जा रहा हैं.
इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी इन चप्पलो की तस्वीर को पोस्ट किया जा रहा हैं, जिनपर हिन्दुओं का पवित्र नाम ‘ॐ’ लिखा हुआ है.
प्राप्त सूचना के मुताबिक़ पाकिस्तान हिन्दू काउंसिल के संरक्षक डॉ. रमेश कुमार वंकावानी ने बताया है कि “पिछले तीन सालों से ईद के मौके पर वहां के कुछ दुकानदार ऐसे जूते बेच रहे हैं, जिनका मकसद देश में रह रहे हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंचाना है। हिन्दुओं ने ऐसेे जूतों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है”.
Web-Title: Pakistani market sells sandals with OM sign
Key-Words: OM, Sign, Sandals, Pakistan , Hindu, Market