इतिहास में पहली बार मलेशिया के शरीया हाई कोर्ट ने दो महिलाओं को न्यायाधीश के पद के लिए नियुक्त किया हैं. नूर हुदा रोसलान और नेनी शुहैदा शम्सुद्दीन को सुल्तान शरफुद्दीन इदरीस शाह ने नियुक्ति के आधिकारिक पत्र प्रदान किए.
नूर हुदा रोसलान और नेनी शुहैदा शम्सुद्दीन का कहना है कि मुस्लिम प्रबल देश मलेशिया के न्यायपालिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि महिलाओं को शरिया अदालत का न्यायाधीश नियुक्त किया गया हो.जो इस बात को दर्शाता है कि यह न्यायपालिका का सकारात्मक विकास है.
मलेशिया ने महिलाओं के खिलाफ सभी तरह के भेदभाव को खत्म करने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को अपना लिया है. शरिया हाईकोर्ट के न्याय क्षेत्र में सिर्फ मुस्लिम समुदाय होता है और वह शरिया मामलों को देखता है.
Web-Title: Malaysia high court judge two Muslim women
Key-Words: Women, Judge, High Court, Malaysia