भारतीय प्रान्त कश्मीर में हिंसा अभी भी जारी हैं. हाल ही में हुई मुठभेड़ में एक और कश्मीरी नागरिक की मौत हो गयी हैं. जिसके बाद हिज़्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद से अब तक 92 नागरिको की मौत हो चुकी हैं.
पिछले 61 दिनों से जारी इस हिंसा में स्थानीय लोगो का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका हैं. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जो अब्दुलग़नी वानी नाम के एक प्रदर्शनकारी के सीने पर लगा, जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
अब्दुल ग़नी की मौत के बाद घाटी में लोगो में आक्रोश पैदा हो गया जिसके बाद सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें भी हुईं.
मीडिया खबरों के मुताबिक शोपियां ज़िले में कश्मीरियों ने एक रैली निकाली, जिसमे प्रदर्शनकारियों ने भारत विरोधी नारे लगाए. दूसरी तरफ श्रीनगर सहित घाटी के अन्य छोटे और बड़े शहरों में भारत विरोधी प्रदर्शन जारी हैं.
Web-Title: Kashmir violence still continues
Key-Words: Kashmir, India, State, Violence, Citizen, Security Forces