अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को हुए आत्मघाती हमले में अब तक 80 लोगो की मौत हो चुकी हैं. खबरों के मुताबिक इस हमले में हज़ारा समुदाय के लोग मारे गए. और यह आत्मघाती बम धमाका उस वक़्त हुआ जब
हज़ारा समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन करने के लिए शहर के देह मज़ांग चौक पर इखट्टा हुए थे.
इस हमले के बाद तालिबान के प्रवक्ता ज़बीउल्लाह मुजाहि ने हमले की कड़ी निंदा की हैं और मीडिया को एक ईमेल के ज़रिये इस बात की जांकरिो दी हैं कि इस हमले में उनका कोई हाथ नहीं हैं.
अफगानिस्तान के स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार इस हमले में 230 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
हज़ारा समुदाय के लोग बिजली सप्लाई की लाइन का रास्ता बदलने के लिए विरोध कर कर रहे थे, दरअसल तुर्कमेनिस्तान से काबुल आने वाली बिजली आपूर्ति लाइन बामयान और वारदाक प्रांत से नहीं गुज़रेगी, यहां पर हज़ारा समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं.
Web-Title: Kabul attack, ISIS takes responsibility
Key-Words: ISIS, Kabul, attack, Afghanistan