पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और राजनीतिज्ञ इमरान खान ने तीसरी शादी की अफवाहों को ख़ारिज कर किया खुलासा. उन्होंने इन इन खबरों का खंडन करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि, “मैंने शादी नहीं की, मैं जब करूंगा, तो सार्वजनिक रूप से इसका जश्न मनाऊंगा.”
हालाँकि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक 63 वर्षीय इमरान खान ने अपनी शादी करने की अच्छा जताई थी. जिसके बाद पाकिस्तानी मीडिया में इस खबर को लेकर चर्चा हो रही थी.
12 जुलाई को पाकिस्तानी मीडिया में इस बात की खबर सामने आई थी के इमरान खान ने लंदन में तीसरी बार निकाह कर लिया हैं.
पाकिस्तान के दुनिया टीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘इमरान खान ने शादियों की हैट्रिक पूरी कर ली है और जिस लड़की से इमरान ने निकाह किया वह मेनका परिवार से सम्बन्ध रखती हैं.”
Web-Title: Imran khan denies third-marriage
Key-Words: Imran Khan, Politician, Pakistan, Marriage, Third