पकिस्तान में दो अलग-अलग घटनाओं में चार पुलिसकर्मियों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मामला पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर का हैं दो अलग-अलग स्थानों में घटित घटनाओं में चार पुलिसकर्मी मारे गए. हमलावर ने ये हमला पुलिसकर्मियों को निशाना बन कर ही किया था.
शहर के एसपी ज़हूर अफरीदी ने बताया कि ईद की ड्यूटी पर तैनात दो पुलिस कर्मियों को बाइक सवार हमलावरों ने शहर के सरयाब रोड पर गोली से भून डाला, क़त्ल के बाद हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, स्थानीय लोगो ने पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया.
वही दूसरी घटना शहर के हजारगंज इलाके की हैं जहां कुछ अज्ञात हमलावरों ने एसएचओ की गारी पर अंधाधुं फायरिंग की जिसमे गारी में मौजूद दो सिपाही मारे गए पुलिस के जवाबी हमले में हमलावरों का बाल भी बांका न हुआ और अपराधी भागने में कामयाब रहे .
Web-Title: Four police man shot dead in Pakistan
Key-Words: Policeman, shot dead, Pakistani