जहां कुछ दिन पहले भौगोलिक विशेषज्ञों ने इस बात की जानकारी दी थी कि एशियाई देशो में भूकम्प के झटके लग सकते हैं.
जिसके बाद जापान में आज स्थानीय समय के मुताबिक सुबह करीब 9 बज कर 25 मिनट पर भूकम्प के झटके आये. रिएक्टर पैमाने पर जिनकी तीर्वता 5.0 दर्ज की गयी.
प्राप्त सूचना अनुसार जापान की जापान मेट्रोलॉजिकल एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी. एजेंसी के मुताबिक भूकम्प का केंद्र जापान के इबाराकी प्रान्त बताया हैं.
जोकि प्रशांत महासागर से सटा और टोक्यो के पूर्वोत्तर में हैं. फ़िलहाल किसी की भी जान-माल के नुक्सान की खबर नहीं मिली.
इससे पहले जापान में 14 अप्रैल को आया था. जिसमे 6.4 तीर्वता के तेज़ झटके महसूस किये गए थे. जिसमे किसी भी तरह के नुक्सान की खबर सामने नहीं आई थी.
Web-Title: Earthquake in Japan
Key-Words: Earthquake, Japan, Asia,