बांग्लादेश की राजधानी ढाका में पुलिस और आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में पिछले महीने गुलशन कैफे में बंधक संकट के मास्टरमाइंड तमीम अहमद चौधरी समेत कम से कम तीन संदिग्ध ‘चरमपंथियों’ की मौत हो गई है.
स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो का मानना हैं कि गुलशन कैफे हमले का मास्टरमाइंड तमीम चौधरी, कनाडाई-बांग्लादेशी नागरिक था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सनवर हुसैन ने एएफपी न्यूज़ एजेंसी को बताया कि, “हम यहाँ तीन आतंकियों की लाश देख सकते हैं.”
हुसैन ने बताया कि पुलिस बलो ने दक्षिण ढाका से 25 किलोमीटर कि दूरी पर स्थित नारायणगंज शहर में आतंकियों पर हमला बोला, पुलिस और आतंकियों के बीच चली एक घंटे कि इस मुठभेड़ में कैफ़े हमले का मास्टरमाइंड सहित तीन चरमपंथियों की मौत हो गयी.
Web-Title: Dhaka police killed three terrorist
Key-Words: IS, Dhaka, Bangladesh, Police