दक्षिण चीन सागर पर अंतर्राष्ट्रीय ट्रिब्यूनल के फैसले के बाद चीन अपने दावे को क्षेत्र में मज़बूत करने के लिए चीन ने सैन्य अभियास के लिए दक्षिण चीन सागर के हिस्से पर आज बंद का ऐलान किया हैं.
प्राप्त सूचना अनुसार सेना के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी के पीपल्स रेपुब्लिशन आर्मी के वायु सेना दल ने दक्षिण चीन सागर के विवादित क्षेत्र में बमवर्षक विमानों सहित लड़ाकू विमानों के साथ गश्त लगायी.
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार पीपल्स रेपुब्लिशन पार्टी वायुसेना के प्रवक्ता शेन जिंके ने कहा कि, हमने रणनीतिक बमवर्षक, विमानों और सैन्य विमानों स्काउट एवम टैंकर को उस क्षेत्र में भेजा गया था.
उन्होंने कहा कि वायुसेना का मक़सद समुन्द्र के ऊपर परमाणु विमानों का अभ्यास, सुरक्षा खतरों से निपटने की क्षमता में सुधार करना तथा चीन की सीमा पर सुरक्षा स्थापित करना शामिल हैं.
Web-Title: China sends bomber plan to south china sea
Key-Words: China, South, Sea, Air-Force, Bomber