चीन एक ऐसा मुल्क जो हमेशा नयी तकनीकियों की सहायता से अलग-अलग कारनामे करता रहता हैं, हाल ही में चीन ने एक शीशे का सबसे लंबा और सबसे ऊँचा पुल तैयार कर दुनिया भर के पर्यटको को रिझाने की बेहतरीन कोशिश की हैं. यह ग्लास ब्रिज चीन के हुनान प्रान्त में बनाया गया हैं.
यह ब्रिज आम जनता के लिए कल से आरम्भ कर दिया गया हैं. तकरीबन 430 मीटर लंबा और ज़मीन से 330 मीटर ऊँचा यह पुल चमचिये तक फैला हुआ हैं और दो पहाड़ियों पर तैयार किया गया हैं.
इस ब्रिज को बनाने में 99 ट्रिपल लेयर गिलास का इस्तेमाल किया गया हैं. जिससे पर्यटक खाई में देख सकते हैं.
बताया जा रहा हैं इस पुल को बनाने की प्रेरणा चीन ने हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म अवतार से ली हैं, और इसको तैयार करने में कुल 3.4 मिलियन डॉलर की राशि खर्च हुई हैं. इस ग्लास ब्रिज को तिनमें मॉउंटेन नेशनल पार्क में दो चट्टानों पर लटकाया गया हैं.
पर्यटको की सुरक्षा को आश्वत करने के लिए इस ब्रिज के एक पैनल को पर्यटको के सामने कई तरह से तोड़ने की कोशिश की गयी लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ. अधिकारियो के मुताबिक रोज़ाना इस पुल से करीब 8,000 लोग गुज़र सकते हैं.
Web-Title:China makes highest and longest glass bridge
Key-Words: China, Glass Bridge, Longest, highest