अंतर सरकारी सैन्य गठबंधन (नाटो) द्वारा पूर्वी अफगानिस्तान में चलाये जा रहे एक सैन्य अभियान में करीबन 10 आतंकवादियो के मारे जाने की खबर सामने आ रही है.
बताया जा रहा हैं कि मारे जाने वाले आतंकवादियों में पाकिस्तानी तालिबान के एक टॉप कमांडर आज़म खान तारिक़ भी इसमें शामिल हैं.
तारिक उर्फ रईस खान के सिर पर दो करोड़ रूपये का इनाम था. आतंकी संगठन के ही एक प्रवक्ता के अनुसार तारिक का बेटा भी इस अभियान में मारा गया है.
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से मई 2014 में अलग हुए सजना ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि टीटीपी का पूर्व प्रवक्ता का कहना हैं कि तारिक “तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के पूर्व प्रवक्ता कल अफ़ग़ान और नाटो द्वारा हुए हवाई हमले में मारे गए.”
Web-Title: Chief spokesperson of Taliban killed in Afghanistan
Key-Words: Spokesperson, Taliban, Killed, Afghanistan