बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले के बाद जब हमलावरों की पहचान की गयी तो इस बात का पता चला कि आतंकी कई दिनों से लापता थे यह घर से फरार थे, जिसके चलते देश कि हुकूमत सभी शैक्षिक संस्थाओं को लगातार 10 से ज्यादा दिनों तक अनुपस्थित रहने वाले छात्रों की सूची देने को कहा.
बांग्लादेश के शिक्षा मंत्री नुरुल इस्लाम कि अध्यक्षता में शिक्षा सचिवालय में बैठक बुलाई गयी और बैठक में छात्रों की सूची मांगने का फैसला किया गया.
बीडी न्यूज’ के मुताबिक मंत्रालय ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया जिसमें कहा गया है कि संस्थानों को गैरमौजूद छात्रों की सूची बनाकर उपजिला शिक्षा अधिकारियों के पास जमा करना होगा.
उल्लेखनीय है कि 22 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका के कैफ़े में आतंकियों ने 22 विदेशी नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद हत्या करने वाले पांच आतंकियों की तस्वीरें इस्लामिक स्टेट ने कथित तौर पर जारी की थीं, जिनके बारे में परिजनों ने बताया था के वो लापता थे या कई महीनों से उनका परिवार से संपर्क नहीं था.
Web-Title: Bangladesh ask a list of absent student
Key-Words: Bangladesh, Dhaka, Terror, Attack, Students, Report, Absent