संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बन की-मून ने म्यांमार में मुस्लमानो की दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त की हैं, और देश की सरकार से आग्रह किया हैं कि देश में भेदभाव रहित माहौल बनाये.
बन की-मून ने सिंगापूर में म्यांमार में मानवाधिकार की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को मानवाधिकार का आदर करना चाहिए.
उन्होंने कहा म्यांमार की सरकार को चाहिए कि मानवाधिकार को ध्यान में रखते हुए देश में जातीय व सांप्रदायिक भेदभाव को नियंत्रित करे और देश में सभी समुदाय के लिए समानता लाए. साथ ही देश के सभी लोगो के हिट के लिए अनिवार्य कदम बढ़ाये.
बन की-मून ने बताया कि म्यांमार में सन 2012 से जारी हिंसा में अब तक 1.5 लाख रोहिंगिया मुसलमान बेघर हो गए हैं जो इस समय शिविर स्थलों में दयनीय जीवन बिता रहे हैं.
Web-Title: Ban Ki-Moon express concern over the situation of Rohingya Muslim
Key-Words: Myanmar, Rohingya, Muslim, Ban Ki-moon United Nation