विश्व भर बम धमाको को रोकना जैसे नामुनकिन सा हो गया हैं, और यह धमाका सुरक्षा व्यवस्था पर एक सवाल हैं. मध्य एशिया के किर्गिस्तान की राजधानी में एक बम धमाका हुआ हैं. यह बम धमाका राजधानी बिश्केक में चीनी दूतावास के नज़दीक हुआ हैं. फ़िलहाल अभी तक किसी के भी हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई हैं.
जबकि एक रूसी समाचार एजेंसी के मुताबिक इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गयी हैं. मीडिया खबरों के मुताबिक एक कार चीनी दूतावास के गेट से टकराई और राजदूत के आवास के सामने धमाका हो गया.
किर्गिस्तान पुलिस के अनुसार इस धमाके में कार चालक की मौत हो गयी हैं साथ ही कई लोग घ्याल भी हुए हैं. सुरक्षा सेवा ने कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है.
इस घटना की जानकारी देते हुए चीनी विदेश मंत्री स्टीवन जिआंग ने ट्वीट कर बतया, कि “किर्गिस्तान स्थित चीनी दूतवास बम धमाका
उग्रवाद और हिंसा फैलाना हैं.”
#China foreign ministry spox just called attack on its embassy in #Kyrgyzstan an act of extremism and violence- didn’t use ‘terrorism’.
— Steven Jiang (@StevenCNN) 30 August 2016
Web-Title: Attack on Chinese embassy in Kirghistan
Key-Words: China, Embassy, Kirghistan