पाकिस्तान के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, जनहितैषी और ईधी फाउंडेशन के संस्थापक अब्दुल सत्तार का शुक्रवार देर रत निधन हो गया.
मीडियकर्मियों को इस बात की जानकारी देते हुए फाउंडेशन के प्रवक्ता अनवर काज़मी ने बताया कि 92 साल कि उम्र में अब्दुल सत्तार का निधन हो हो गया.
प्राप्त सूचना अनुसार अब्दुल सत्तार ईधी के बेटे फैसल ईधी ने बताया कि आज दिन में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत करने के बाद उन्हें सिंध इंस्टीट्यूट ऑफ यूरोलॉजी एंड ट्रांसप्लांटेशन में भर्ती कराया गया और जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया.
फैसल ने कहा, “किडनी फेल हो जाने की वजह से कुछ घंटे पहले उनकी मौत हो गई. खराब स्वास्थ्य के कारण डायलिसिस के दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था.”
उनके बेटे फैसल ने इस बात की जानकारी भी दी के अब्दुल सत्तार ईधी ने पच्चीस साल पहले ईधी विलेज में अपनी क़ब्र तैयार की थी. उन्हें वहीं दफ़न किया जाएगा.
अब्दुल सत्तार ईधी ने करीब 25 साल पहले मशहूर ईधी गांव स्थापित किया था जहां बेघर, सड़क पर रहने वाले बच्चों, बुजुर्गों को रखा जाता था.
Web-Title: A popular Social activist Abdul Sattar has passed way
Key-Words: Abdul sattar, Edhi, Foundation, Died